आखिरी समय में परिवार के लोग भी जब साथ नहीं दे रहे हैं, तब जिन मुसलामानों को बुरा समझा जाता है वहीं काम आ रहे हैं।


इंदौर कोरोना वायरस के संक्रमण से इस समय हर इंसान डरा हुआ है। इसी के चलते परिवार के लोग ही शव यात्रा में जाने से भी डर रहे। ऐसे समय में मुसलमान ही उनका सहारा बन रहे हैं। जिन्हें वो हर समय बुरा कहते नहीं थकते। आज इंदौर के जूनि नगर में एक महिला की मोत हो गई। उसके अंतिम संस्कार करने के लिए परिवार के लोग भी नहीं जा रहे थे। ऐसे समय में मोहल्ले के नौ जवानों ने सारे कार्य को अंजाम दिया। इससे पहले उत्तर प्रदेश में मे भी ऐसा हो चुका है।


यह बात सच है कि बुरे लोग हर समाज और हर धर्म में होते हैं। मगर बुरे लोगों की वजह से पूरी समाज और उस धर्म के मानने वालों को बुरा कहा जाए। यह कोन सा धर्म सिखाता है।